जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने 15 अगस्त से पहले एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए संयुक्त ऑपरेशन में बारामूला और कोकरनाग से कुल छह आतंकियों को गिरफ्तार किया है. बुधवार रात हुई एक घटना में कोकरनाग के एथलान गडोले में तीन आतंकियों को पकड़ लिया गया था. इस दौरान सुरक्षा बलों की आतंकियों से झड़प हो गई, जिसमें सेना के एक जवान समेत 3 लोग घायल हो गए. एक अन्य घटना में, बारामूला में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के ऑपरेशन में तीन आतंकवादी पकड़े गए है. तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े हैं. उनके पास से गोला-बारूद और हथियार भी बरामद हुए हैं.
Advertisement
Advertisement
आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर हथगोले फेंके
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को कोकरनाग के एथलान गडोले में सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ के बाद 3 आतंकियों को पकड़ लिया गया है. उनके पास से एक हैंड ग्रेनेड, 2 एके मैगजीन और 56 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है. जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने हैंड ग्रेनेड भी फेंका था. इसमें सेना के एक जवान समेत 3 लोग घायल हो गए. घायलों को कोकरनाग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है.
पेट्रोलिंग के दौरान पकड़ा गया आतंकी
पुलिस ने कहा कि कोकरनाग घटना के बाद, बारामूला पुलिस के जवानों और सुरक्षा बलों और सेना की 16 सिख लाइट इन्फैंट्री ने गश्त के दौरान चुरुंडा उरी में एक संदिग्ध को देखा था. वह सुरक्षा बलों को देख कर भाग रहा था तभी उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. संदिग्ध की पहचान शौकत अली के रूप में हुई है. वह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है. उसके पास से दो ग्रेनेड बरामद हुए हैं. उसने अपने दो अन्य साथियों अहमद दीन और मोहम्मद सादिक खटाना के बारे में भी जानकारी दी.
उसके बाद में उन दोनों को भी हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, ये आतंकी पाकिस्तानी हैंडलर्स के इशारे पर सीमा पार हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी कर रहे थे.
लोकसभा में राहुल पर जमकर बरसे सिंधिया, कहा- उत्तर-पूर्व की सभी सामस्याओं की जिम्मेदार कांग्रेस
Advertisement