जम्मू-श्रीनगर के रामबन जिले में आज भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है, जिससे जम्मू से श्रीनगर तक अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई. जम्मू-कश्मीर यातायात पुलिस ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी है.
Advertisement
Advertisement
अमरनाथ यात्रा निलंबित
अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को रामबन में भूस्खलन के कारण सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अधिकारियों ने बताया कि रामबन जिले में राजमार्ग पर भूस्खलन के कारण जम्मू से श्रीनगर और श्रीनगर से जम्मू लौटने वाले तीर्थयात्रियों की आवाजाही निलंबित कर दी गई है. अधिकारियों ने आगे कहा, ”रामबन जिले के टी2 मरोग में भूस्खलन से राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है. सड़क से मलबा हटने तक अमरनाथ यात्रा स्थगित रहेगी.
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा है कि टी2 मारोग रामबन में भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर NHW अवरुद्ध है. लोगों को सलाह दी जाती है कि वे यातायात नियंत्रण इकाई से पुष्टि के बिना NH-44 पर यात्रा न करें. ट्रैफिक पुलिस फिलहाल मलबा हटाने का काम कर रही है.
राहुल ने हादसे में घायल शख्स की मदद के लिए काफिला रुकवाया, फिर संसद के लिए रवाना
Advertisement