राजधानी दिल्ली में चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. घटना दिल्ली के जंगपुरा स्थित एक ज्वेलरी शोरूम में हुई. दिल्ली के भोगल इलाके में एक गहने की दुकान से करीब 25 करोड़ रुपए की चोरी का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, देर रात चोरों के एक गिरोह ने इस दुकान की दीवार सेंध लगाकर अंदर पहुंचे थे. 25 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नकद रकम चोरी होने का दावा किया गया है.
Advertisement
Advertisement
घटना के बाद दुकान मालिक ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हम रविवार को दुकान बंद करके गए थे और मंगलवार की सुबह जब दुकान खोली तो हमें पूरी दुकान में धूल दिखाई दी. पता लगाने पर पता चला कि चोरों ने स्ट्रांग रूम की दीवार में गड्ढा कर सामान चोरी किया है. करीब 20-25 करोड़ का सामान चोरी हुआ जिसमें 5-7 लाख रुपए नकद भी है. चोरों ने CCTV कैमरा भी खराब कर दिया है. हमारे सभी कर्मचारी यहां मौजूद हैं.
वहीं इस घटना को लेकर पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) राजेश देव ने कहा कि यह दुकान सोमवार को बंद रहती है और इन्होंने रविवार को दुकान बंद की थी, इनकी दुकान में बेसमेंट के लिए जो रस्ता जाता है उसमें एक सेंध है जिसका आयाम एक से 1.5 फुट है. हमने फॉरेंसिक टीम बुलाई है, हमने सेफ नहीं खोला है. उसे खोलने के बाद असल चोरी का आंकलन किया जा सकेगा… CCTV फुटेज उपलब्ध हैं. अभी हमने चोरी की असल किमत का आंकलन नहीं किया है.
रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा सकते हैं राहुल गांधी, टीम के सदस्यों ने की साधु-संतों से मुलाकात
Advertisement