जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादी कार्यकर्ता के साथ कथित संबंधों के आरोप में एक शीर्ष पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया है. श्रीनगर की अदालत द्वारा वारंट जारी होने के बाद अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार पुलिस उपाधीक्षक का नाम शेख आदिल मुश्ताक बताया जा रहा है.
Advertisement
Advertisement
आतंकवादी की मदद करने का आरोप
अधिकारी पर आतंकवादी के एक सहयोगी को गिरफ्तारी से बचने में मदद करने और उसकी जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी को फंसाने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है. श्रीनगर पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. अधिकारियों के मुताबिक, शेख आदिल को नौगाम पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बुधवार को गिरफ्तार किया था. उन पर भ्रष्टाचार समेत कई आरोप लगे हैं. आदिल को श्रीनगर में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था, जिसके बाद कोर्ट ने 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
आतंकी गुर्गों से लगातार संपर्क में रहने का दावा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुलाई में गिरफ्तार आतंकियों में से एक के फोन से जानकारी मिली थी कि शेख आदिल मुश्ताक लगातार उसके संपर्क में था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के एक आतंकवादी के साथ संबंध रखने और उसकी मदद करने की घटना ने सभी को चौंका दिया था. आरोपी ने कथित तौर पर उसे कानून से बचने के तरीके बताए थे. एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, आदिल मुश्ताक लगातार टेलीग्राम ऐप पर आरोपी से चैट कर रहा था. जांच संभाल रहे एक अधिकारी ने बताया कि आतंकी आरोपी और पुलिस उपाधीक्षक के बीच करीब 40 बार बातचीत हुई थी. वह उसका मार्गदर्शन कर रहा था.
इसके अलावा आदिल शेख को 5 लाख रुपये भी मिले थे. मिली जानकारी के मुताबिक, डीएसपी शेख लगातार आतंकी मुजम्मिल जहूर के संपर्क में था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आतंकी ने फंडिंग मैनेजमेंट के लिए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एक बैंक खाता भी खोला था.
Advertisement