दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में एक ऊंची इमारत में भीषण आग लगने से अब तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है. इस भीषण अग्निकांड में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Advertisement
Advertisement
मिली जानकारी के मुताबिक यह भीषण आग पांच मंजिला इमारत में लगी है. घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. आग पर काबू पाने और फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए ऑपरेशन जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में अब तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 43 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
आपातकालीन प्रबंधन सेवाओं के प्रवक्ता रॉबर्ट मुलाउदज़ी ने कहा, “हमने अब तक 60 शव बरामद किया है और 43 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. ”
यह घटना जोहान्सबर्ग के केंद्रीय व्यापार जिले में हुई है. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है. आग भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे लगी थी. फायर ब्रिगेड की टीम अब भी आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटी हुई है.
I.N.D.I.A पर बीजेपी का हमला, संबित पात्रा बोले- मजबूती का नहीं मजबूरी का है गठबंधन
Advertisement