महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शनिवार सुबह दो निजी बसें आपस में टकरा गईं. इस हादसे में दो महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई. वहीं, 21 अन्य लोग घायल हो गये. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना देर रात करीब 2.30 बजे बुलढाणा जिले के मलकापुर शहर में स्थित फ्लाईओवर पर हुई थी.
Advertisement
Advertisement
दुर्घटना कैसे हुई?
अधिकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुई बसों में से एक अमरनाथ यात्रा के बाद हिंगोली जा रही थी जबकि दूसरी निजी बस नासिक जा रही थी. बस ने एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की. इसी दौरान सामने से आ रही एक अन्य बस उस बस से टकरा गई.
सड़क पर ट्रैफिक जाम
अधिकारी ने बताया कि दो महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. दुर्घटना के कारण कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात बाधित हो गया.
अहमदाबाद: अगर आप आज AMTS- BRTS से यात्रा करने वाले हैं तो खास पढ़ें, ये रूट रहेंगे बंद
Advertisement