महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में कल रात 2 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया. बुलढाणा में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर एक एसी बस पलट गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई. इस हादसे में 26 यात्रियों की मौत हो गई है. जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दुख जताते हुए मुआवजा देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक सीएम शिंदे ने बुलढाणा में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
Advertisement
Advertisement
इसके अलावा पीएमओ की ओर से ट्वीट कर लिखा गया महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुई बस दुर्घटना से बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई, घायल शीघ्र स्वस्थ हों, स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है. बस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए PMNRF से दिए जाएंगे.
बुलढाणा में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि समृद्धि महामार्ग पर एक दर्दनाक घटना हुई है. एक निजी बस पुल से टकराई, जिसके बाद उसके डीजल की टंकी फूटने से उसमें आग लग गई. इसमें 25 लोगों की जलने से मृत्यु हुई है. 8 लोग बाहर निकल पाए इसलिए वो बच गए, मैं और मुख्यमंत्री घटनास्थल पर जा रहे हैं. इस घटना के कारणों की हम जांच कर रहे हैं. मृतकों के परिजनों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं.
हादसे के बाद सिटी लिंक ट्रैवल्स के मालिक वीरेंद्र डारना ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह हमारे परिवार की बस है जिसे 2020 में ली थी. यह बस पूरी तरह से नई है जिसके दस्तावेज पूरी तरह से ठीक हैं. बस के चालक के पास भी अच्छा अनुभव है. चालक के अनुसार बस का टायर फटने से बस डिवाइडर पर चढ़ गई और अत्यंत ज्वलनशील पदार्थों ने आग पकड़ ली. हमारी सूची के मुताबिक बस में करीब 27 यात्री थे.
संसद सत्र से पहले एक्शन में कांग्रेस! UCC पर संसदीय समिति की बैठक आज, सोनिया गांधी करेंगी अध्यक्षता
Advertisement