दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित कोचिंग सेंटर में आग लगने से हड़कंप मच गया है. कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने छत से कूदकर जान बचाई. इसके अलावा कुछ को रस्सी के सहारे नीचे उतारा लिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की 11 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.
Advertisement
Advertisement
मुखर्जी नगर स्थित कोचिंग सेंटर में आग लगने की पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कोचिंग सेंटर के छात्रों को तीसरी मंजिल से रस्सी के सहारे नीचे उतरते हुए देखा जा सकता है. जानकारी के मुताबिक, आग तीसरी मंजिल पर लगे बिजली के मीटर में लगी. हालांकि आग बड़ी नहीं थी, लेकिन धुंआ उठते ही बच्चे डर गए और पीछे के रास्ते से बिल्डिंग से नीचे उतरने लगे थे. कुछ छात्रों को रस्सी के सहारे बिल्डिंग से नीचे उतरा गया इस दौरान 3-4 छात्र भी घायल हो गए है.
दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि 12:27 बजे हमें कॉल मिली की एक बिल्डिंग में आग लगी है. बाद में पता चला कि वे कोचिंग सेंटर है और उसमें कुछ बच्चे फंसे हुए हैं. हमने कुल 11 गाड़िया भेजी, आग पर काबू पा लिया गया है. मीटर में आग लगी थी. कुछ बच्चे घबरा कर खिड़की से बाहर आ गए, 4 बच्चों को मामूली चोटें आई हैं.
आग की घटना को लेकर दिल्ली पुलिस की पीआरओ सुमन नलवा ने कहा कि आग बिल्डिंग के मीटर में लगी थी. धुंआ ऊपरी मंजिल पर फैल गया जिसके कारण अफरा तफरी मच गई. वहां सिविल सर्विसेस का कोचिंग सेंटर था, कुछ छात्र खिड़की से नीचे आने का प्रयास कर रहे थे. इसमें 3-4 छात्रों को चोटें आई हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. आग पर काबू पा लिया गया है.
चक्रवाती तूफान बिपरजोय की रफ्तार में कमी, अब गुजरात के तट से रात 9 से 10 बजे के बीच टकराने का अनुमान
Advertisement