कुछ दिनों की शांति के बाद आज सुबह हिंसा प्रभावित मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी. सूत्रों के अनुसार, सुबह करीब साढ़े पांच बजे उखरूल जिले के लिटन पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत थवई कुकी गांव में संदिग्ध मैतेई हथियारबंद बदमाशों और कुकी स्वयंसेवकों के बीच भीषण गोलीबारी हुई. इसमें कुकी समुदाय के 3 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है.
Advertisement
Advertisement
हमले के एक्टिव हुई बीएसएफ
इस घटना के बाद बीएसएफ समेत सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. अब भी स्थिति तनावपूर्ण बताई जा रही है. सूत्रों ने बताया कि मैतेई विद्रोहियों ने सबसे पहले गांव के पास स्थित ड्यूटी पोस्ट पर हमला किया था. यहां स्वयंसेवक गांव की सुरक्षा के लिए ड्यूटी कर रहे थे. गोलीबारी में 3 कुकी स्वयंसेवकों के मारे जाने की खबर है. उनकी पहचान जामखोगिन हाओकिप (26), थांगखोकाई हाओकिप (35) और होलेंसन बाइत (24) के रूप में हुई है.
हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है
गौरतलब है कि यह गांव मैतेई समुदाय की आबादी वाले इलाके से काफी दूर है. मणिपुर में बड़ी संख्या में मैतेई समुदाय एससी/एसटी का दर्जा और आरक्षण की मांग कर रहे हैं. मणिपुर में मैतेई समुदाय की आबादी भी 53 फीसदी है. हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मणिपुर में 3 मई को कुकी समुदाय द्वारा निकाले गए ‘आदिवासी एकता मार्च’ के दौरान हिंसा भड़क गई थी. इसी बीच कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. उसके बाद से हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.
सीपीआईएम का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर के लिए रवाना
CPI-M नेता सीताराम येचुरी की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 18 से 20 अगस्त तक मणिपुर के दौरे पर जाने के लिए रवाना हो गया है. इस मौके पर सीताराम येचुरी ने कहा कि मणिपुर में संघर्ष तीन महीने से अधिक समय से जारी है और इससे लोगों के जीवन और विस्थापन पर बहुत बड़ा असर पड़ा है. हम मणिपुर के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करेंगे और उन्हें बताएंगे कि भारत आपके साथ है. हम एक परिवार का हिस्सा हैं और हम इस स्थिति में आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे. अभी तक यह डबल इंजन सरकार किसी भी समाधान या दिशा-निर्देश पर नहीं पहुंच पाई है कि इस मुद्दे को कैसे हल किया जाए.
Advertisement