आज विश्व कप 2023 का 17वां मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. ये दोनों टीमें अब तक 3-3 मैच खेल चुकी हैं. भारत ने अपने तीनों मैच जीते हैं. बांग्लादेश ने भी पहला मैच जीतकर शानदार शुरूआत की थी, लेकिन उसे आखिरी दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.
Advertisement
Advertisement
वर्ल्ड कप 2023 में अब तक दो उलटफेर हो चुके हैं
इस टूर्नामेंट में अब तक 2 उलटफेर हो चुके हैं. अफगानिस्तान ने गत चैंपियन इंग्लैंड को हराकर सभी को चौंका दिया, जबकि नीदरलैंड ने फॉर्म में चल रहे दक्षिण अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट में एक और उलटफेर किया था. ऐसे में भारत वर्ल्ड कप में किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेगा.
भारत का पलड़ा भारी
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 40 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें बांग्लादेश ने 8 बार भारतीय टीम को हराया है. इसके अलावा बांग्लादेश ने टीम इंडिया के खिलाफ 2 सीरीज जीती हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच आखिरी वनडे मैच एशिया कप के सुपर-4 राउंड में खेला गया था, जिसमें भारत हार गया था. इसके अलावा वनडे विश्व कप 2007 के एक ग्रुप मैच में बांग्लादेश ने भारत को हराकर बड़ा उलटफेर किया था, जिसके कारण भारत विश्व कप के ग्रुप चरण से ही बाहर हो गया था.
दोनों देशों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
बांग्लादेश: तनजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान.
इजरायल-हमास युद्ध के बीच अमेरिका ने उठाया बड़ा कदम, ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंधों का ऐलान
Advertisement