हाल ही में एशिया कप 2023 का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच श्रीलंका के कोलंबो में खेला गया था. सिराज ने इस फाइनल में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 21 रन देकर छह विकेट लिए थे. भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपनी इसी धारदार गेंदबाजी के दम पर आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं. बुधवार को जारी ताजा आईसीसी रैंकिंग में सिराज को आठ पायदान ऊपर उठ गए हैं. वह सीधे नौवें से पहले स्थान पर पहुंच गये हैं.
Advertisement
Advertisement
सिराज ने एशिया कप में कुल 10 विकेट लिए थे. सिराज दूसरी बार नंबर वन गेंदबाज बने हैं. इससे पहले मार्च 2023 में भी वह पहले पायदान पर पहुंचे थे. कुछ समय पहले तक जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के नंबर गेंदबाज थे. हालांकि, सिराज ने उन्हें उस पद से हटा दिया है. इसके अलावा सिराज ने ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान और मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाजों को भी पीछे छोड़ दिया है.
अफगानिस्तान के स्पिनरों की रैंक में भी हुआ सुधार
अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान और राशिद भी वनडे गेंदबाजों में अपनी रैंकिंग में सुधार कर क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. टॉप 10 में सिराज के अलावा सिर्फ दो और गेंदबाज थे जिनकी रैंकिंग में सुधार हुआ है. दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज ने चोट से वापसी के बाद अपनी रैंकिंग में सुधार किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने कुल आठ विकेट लिए थे. वह फिलहाल अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग में 15वें स्थान पर हैं.
कोहली टॉप टेन में आठवें स्थान पर हैं
आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में कई खिलाड़ियों को फायदा हुआ है. भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को भी एक स्थान का फायदा हुआ है और वह अब आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं. साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में अपनी अब तक की सबसे विस्फोटक पारी खेली थी. सेंचुरियन में, क्लासेन के 209.64 के स्ट्राइक रेट से 174 रन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 164 रन से जीत हासिल की थी. जिसके बाद क्लासेन वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं.
गंगा में प्रदूषण को लेकर NGT का एक्शन, बिहार- झारखंड के जिलाधिकारियों से तलब की रिपोर्ट
Advertisement