भारत में आमतौर पर मानसूज की सीजन एक जून से शुरू हो जाता है. लेकिन इस साल मानूसन करीब एक सप्ताह की देरी से आया है. केरल में मानसून की धमाकेदार एंट्री हुई है और भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने इसकी घोषणा कर दी है. अब इसके अगले तीन-चार दिनों में कर्नाटक और तमिलनाडु तक पहुंचने की संभावना है.
Advertisement
Advertisement
महाराष्ट्र और गोवा में एक हफ्ते बाद होगी एंट्री
एक हफ्ते बाद महाराष्ट्र और गोवा में मानसून दस्तक दे सकता है. वहीं, उत्तर भारत में मानसून के इस महीने के अंत तक राजधानी दिल्ली पहुंचने की संभावना है.
इस बार मानसून सामान्य रहने की उम्मीद
मानसून सीजन की पहली बारिश केरल में हो रही है. देश में इस बार मानसून एक हफ्ते की देरी से आया है. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. मौसम विभाग ने इस बार सामान्य मानसून रहने का अनुमान जताया है.
बाइपरजॉय चक्रवाती तूफान का मंडरा रहा खतरा
देश के तटीय इलाकों में बाइपरजॉय चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक, चक्रवात अगले 48 घंटे यानी शनिवार तक प्रचंड चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा. साथ ही अगले तीन दिनों के दौरान यह उत्तर भारत की ओर बढ़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बाइपरजॉय 8 जून को भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे, गोवा से लगभग 860 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम, मुंबई से 910 किमी दक्षिण पश्चिम में केंद्रित था. यह और तेज होगा और उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा.
भारत के सिर पर मंडरा रहा चक्रवाती तूफान, गुजरात समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान
Advertisement