मुंबई: रैपर बादशाह मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. रैपर अक्सर अपने शानदार गीत और बेबाक बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं. लेकिन इस बार बादशाह गाने को लेकर नहीं बल्कि उन पर आई एक अलग मुसीबत को लेकर चर्चा में हैं.
Advertisement
Advertisement
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने बादशाह को समन भेजा है. साइबर सेल बादशाह से फेयरप्ले ऐप (महादेव ऐप से जुड़ा बैंटिग ऐप) को लेकर पूछताछ कर रही है. कहा जा रहा है कि साइबर सेल बादशाह के साथ-साथ बॉलीवुड के 40 अन्य कलाकारों को भी समन भेज सकती है.
क्या है बादशाह और फेयरप्ले ऐप के बीच संबंध?
फेयरप्ले ऐप महादेव ऐप से संबद्ध है, जिसे सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल द्वारा प्रचारित किया गया है. इस ऐप को आईपीएल पर स्ट्रीम करने की अनुमति नहीं है. वायकॉम 18 की शिकायत के बाद रैपर बादशाह को समन भेजा गया है, क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर आईपीएल के दौरान फेयरप्ले ऐप का प्रचार किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि वायकॉम 18 की शिकायत के बाद साइबर सेल ने डिजिटल चोरी का मामला दर्ज किया है. कहा जा रहा है कि मामले की तह तक जाने के लिए साइबर सेल 40 एक्टर्स को भी बुला सकती है.
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले ईडी ने महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में कई बड़े सितारों को पूछताछ के लिए बुलाया था. इस मामले में सबसे पहले अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को पूछताछ के लिए रायपुर के क्षेत्रीय कार्यालय में बुलाया गया था. उसके बाद कपिल शर्मा, हुमा कुरेशी, हिना खान से भी पूछताछ की गई थी.
कट्टरपंथ के प्रति नरम रवैये के कारण केरल में हुआ विस्फोट, नड्डा ने वाम सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
Advertisement