महाराष्ट्र के मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को एक भयानक हादसा हो गया. सड़क पर एक तेल टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई. यह हादसा कितना भयानक था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हादसे के बाद हाईवे पर आग फैल गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. हादसे के बाद एक तरफ के हाईवे को बंद कर दिया गया है, जबकि दूसरी ओर से वाहनों को आने- जाने दिया जा रहा है.
Advertisement
Advertisement
केमिकल से भरा टैंकर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया और खतरनाक रसायन सड़क पर फैल गया और आग लग गई. पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पुणे से मुंबई जा रहे केमिकल से भरे इस टैंकर में आग लगने से कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी जानकारी सामने आ रही है. आग इतनी भीषण थी कि पूरा टैंकर जलकर खाक हो गया.
एक अधिकारी ने बताया कि हादसा लोनावाला और खंडाला के बीच हुआ था. टैंकर में केमिकल भरा हुआ था. उन्होंने कहा कि हादसे के बाद टैंकर में आग लग गई क्योंकि उसमें केमिकल भरा हुआ था और रासायनिक विस्फोट के अंगारे सड़क पर गुजर रहे वाहनों पर गिरने लगे थे. लोनावाला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि सड़क पर चल रहे चार मोटर चालक इस घटना में घायल हो गए. हादसे की वजह से टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि क्लीनर गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है.
अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. टैंकर में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
गुजरात में 150 की रफ्तार से तबाही मचाने आ रहा है चक्रवाती तूफान, IMD ने दी चेतावनी
Advertisement