मध्य प्रदेश में चुनावी रणनीति शुरू हो चुकी है. राज्य में 17 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव आयोग की कोशिश है कि सभी बूथों पर 100 फीसदी वोटिंग हो. इसी क्रम में देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में मशहूर चाट-चौपाटी 56 दुकान के दुकानदारों ने वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखी पहल की है. दुकानदारों ने घोषणा की है कि मतदान के दिन यानी 17 नवंबर को वोट देने वाले सभी लोगों को इस चाट-चौपाटी पर पोहा-जलेबी का नाश्ता मुफ्त दिया जाएगा.
Advertisement
Advertisement
जो भी उन्हें अपनी उंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाएगा, उसे मुफ्त नाश्ता दिया जाएगा. 56 शॉप ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने कहा कि स्वच्छता के मामले में इंदौर देश में पहले स्थान पर है. हम चाहते हैं कि हमारा शहर वोटिंग के मामले में भी टॉप पर रहे. इसके लिए हमने वोट देकर आने वाले मतदाताओं को मुफ्त पोहा-जलेबी खिलाने का फैसला किया है. शर्मा ने बताया कि मतदाताओं के लिए 17 नवंबर को सुबह 9:00 बजे तक निःशुल्क पोहा-जलेबी उपलब्ध कराई जाएगी और उसके बाद पूरे दिन मतदाताओं को पोहा-जलेबी की कीमत पर 10 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी.
56 दुकानों को क्लीन स्ट्रीट फूड हब का दर्जा मिला
भारतीय खाद्य सुरक्षा नियामक (एफएसएसएआई) ने संबंधित मापदंडों पर खरा उतरने के कारण 56 दुकानों को क्लीन स्ट्रीट फूड हब का दर्जा दिया है. इस चाट-चौपाटी पर हमेशा खाने के शौकीनों का जमावड़ा लगा रहता है और वीकेंड पर तो यहां काफी भीड़ हो जाती है.
इंदौर में कुल 15.55 लाख वोटर
अधिकांश स्थानीय मतदाताओं का मानना है कि वर्षों से शहर की खराब यातायात व्यवस्था में सुधार बहुत जरूरी है और अगली राज्य सरकार को इसके लिए ठोस कदम उठाना चाहिए. 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान इंदौर शहरी क्षेत्र की पांच सीटों पर कुल 14.72 लाख मतदाता मतदान के पात्र थे और औसत मतदान 67 प्रतिशत था. मौजूदा विधानसभा चुनाव में इन पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 15.55 लाख लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं.
Advertisement