विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित होने वाली ब्रजमंडल यात्रा की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है. हरियाणा के नूंह जिला प्रशासन से इस धार्मिक यात्रा के आयोजन की अनुमति नहीं मिली है. पुलिस ने कहा कि अधिकारियों ने 28 अगस्त को हरियाणा के नूंह में वीएचपी की ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा आयोजित करने की अनुमति नहीं दी है. गौरतलब है कि 31 जुलाई को सांप्रदायिक हिंसा भड़के के बाद यात्रा रोक दी गई थी.
Advertisement
Advertisement
यात्रा को दोबारा आयोजित करने का निर्णय महापंचायत में लिया गया
नूंह जिला प्रशासन ने यात्रा के आयोजकों द्वारा दी गई अनुमति के आवेदन को खारिज कर दिया. यह फैसला 13 अगस्त को पलवल के पोंडारी गांव में हुई हिंदू संगठनों की ‘महापंचायत’ के एक हफ्ते बाद आया, जिसमें नूंह के नलहर मंदिर से विहिप की धार्मिक यात्रा फिर से शुरू करने का फैसला किया गया था.
विहिप नेता ने कहा- धार्मिक यात्रा के लिए इजाजत की जरूरत नहीं
नूंह के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने पुष्टि की कि यात्रा आयोजित करने की अनुमति मांगने वाला आवेदन खारिज कर दिया गया है. इस मामले को लेकर स्थानीय विहिप नेता देवेन्द्र सिंह ने कहा कि अनुमति नहीं मिलने की मुझे कोई जानकारी नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि धार्मिक यात्रा के लिए किसी अनुमति की जरूरत नहीं है.
यह फैसला पलवल में हुई महापंचायत में लिया गया
नूंह हिंसा के 15 दिन बाद 13 अगस्त को पलवल में एक महा पंचायत हुई थी. जिसके बाद 28 अगस्त को नूंह में ब्रज मंडल यात्रा निकालने की घोषणा की गई थी, महापंचायत में कई मांगें भी रखी गई थी. इनमें हिंसा की जांच एनआईए से कराना और नूंह को गौहत्या-मुक्त जिला घोषित करना शामिल है. इस ‘महापंचायत’ में पलवल, गुरुग्राम और आसपास के अन्य स्थानों से लोगों ने भाग लिया और यह निर्णय लिया गया कि यात्रा नूंह के नल्हड़ से शुरू होगी और जिले के फिरोजपुर झिरका के ज़िर और शिंगार मंदिरों से होकर गुजरेगी. यह वही रास्ता है जहां से 31 जुलाई को जुलूस निकला था और फिर हिंसा भड़क उठी थी.
Advertisement