पाकिस्तान अक्सर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर का मुद्दा उठाता रहता है, और उसे हर बार मुंह की खानी पड़ती है. संयुक्त राष्ट्र की बैठक में पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर का मुद्दा उठाया था. इसके जवाब में भारत ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा उठाया गया यह सवाल जवाब देने लायक नहीं है और न ही भारत इस मुद्दे पर जवाब देकर मामले को तूल देना चाहता है.
Advertisement
Advertisement
पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने कश्मीर का मुद्दा उठाया
कल जब संयुक्त राष्ट्र परिषद में इजराइल-हमास के बीच चल रहे संघर्ष और पश्चिम एशिया के हालात पर चर्चा हो रही थी तो पाकिस्तान के प्रतिनिधि मुनीर अकरम ने कश्मीर का मुद्दा उठाया. हालांकि, भारत की ओर से उप स्थायी प्रतिनिधि आर रवींद्र ने कहा कि पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने भारत के केंद्र शासित प्रदेशों पर टिप्पणी की थी जो भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा हैं. आर रवींद्र ने कहा कि मैं इन टिप्पणियों को उसी तरह नजरअंदाज करूंगा, जिस तरह से ये उचित हैं और समय की कमी को देखते हुए इन पर प्रतिक्रिया देकर इसे और खराब नहीं करना चाहता.
अमेरिकी विदेश मंत्री ने मुंबई 26/11 हमले का जिक्र किया
इससे पहले, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा था कि सभी प्रकार की आतंकवादी गतिविधियां अवैध और अनुचित हैं, भले ही वे मुंबई के लोगों पर लश्कर-ए-तैयबा द्वारा की गई हों. गौरतलब है कि साल 2008 में मुंबई में हुए 26/11 हमले में लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन शामिल था. भारत ने इस संबंध में पाकिस्तान को कई सबूत दिए थे लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
पाकिस्तान पिछले साल नवंबर में भी उठा चुका था मुद्दा
दरअसल पिछले साल भी पाकिस्तानी राजनयिक मुनीर अकरम ने कश्मीर का मुद्दा उठाया और रूस-यूक्रेन युद्ध पर संयुक्त राष्ट्र महासभा में वोट के दौरान अपनी टिप्पणी में दोनों के बीच समानताएं खींचने की कोशिश की थी. पाक कश्मीर का राग अलापने का कोई मौका नहीं छोड़ता है. किसी भी बैठक में पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को उठा देता है और फिर भारत से मुंह की खाता है.
इजराइल दूतावास पहुंचीं कंगना ने कहा- हमास आधुनिक रावण है, जल्द हारेगा
Advertisement