सीआरपीएफ 112वीं बटालियन में तैनात एक सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. घटना पलामू के चियांकी सीआरपीएफ 112 बटालियन मुख्यालय की है. जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह सीआरपीएफ जवान प्रांजल नाथ ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. प्रांजल नाथ असम के तेजपुर थाना क्षेत्र के पिटखुआ के रहने वाले हैं. मिली जानकारी के मुताबिक प्रांजल नाथ कुछ दिन पहले ही छुट्टी से लौटे थे. छुट्टी से लौटने के बाद प्रांजल नाथ को सीआरपीएफ के 112वीं बटालियन हेड क्वार्टर में तैनात किया गया था.
Advertisement
Advertisement
घटना की जानकारी मिलने के बाद सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं. जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज लाया गया है. सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली क्यों मारी इसका पता नहीं चल पाया है. घटनास्थल पर पहुंचे सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मृतक जवान के कमरे और सामान की जांच कर रहे हैं.
सीआरपीएफ की 112वीं बटालियन एक दशक से अधिक समय से पलामू इलाके में नक्सल विरोधी अभियान में तैनात है. 112वीं बटालियन की पूरी टीम को बूढ़ा पहाड़ इलाके में तैनात किया गया है. जवान प्रांजल नाथ बूढ़ा पहाड़ पर अभियान ऑक्टोपस का हिस्सा थे. प्रांजल नाथ बूढ़ा पहाड़ इलाके में तैनात थे और उन्होंने नक्सल विरोधी अभियान में हिस्सा भी लिया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी सीआरपीएफ 112 बटालियन के मुख्यालय पहुंच गए हैं और जवानों से पूछताछ कर रहे हैं.
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा: पश्चिमी कांगपोकपी में एक पुलिसकर्मी की मौत, 10 अन्य घायल
Advertisement