पीएम नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर हैं. वह ITBP और BRO कर्मियों के साथ स्थानीय लोगों से बातचीत करने के लिए गुंजी गांव का दौरा किया. इसके अलावा वह जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना की, फिर पिथौरागढ़ में लगभग 4,200 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. इन सभी के बीच पीएम मोदी ने कौशल दीक्षांत समारोह को भी वर्चुअली संबोधित किया.
Advertisement
Advertisement
इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे देश में कौशल विकास से जुड़े संस्थानों का ऐसा साझा कौशल दीक्षांत समारोह एक बहुत ही सराहनीय पहल है. ये आज के भारत की प्राथमिकताओं को भी दर्शाता है. हर देश के पास अलग-अलग तरह का सामर्थ्य होता है, जैसे प्राकृतिक संसाधन, खनिज संसाधन या लंबे समुद्र तट लेकिन इस सामर्थ्य को उपयोग में लाने के लिए जिस एक महत्वपूर्ण शक्ति की आवश्यकता होती है, वो है युवा शक्ति. ये युवा शक्ति जितनी सशक्त होती है, उतना ही देश का विकास होता है.
इसके अलावा पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि करीब 4 दशक बाद हम नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लेकर आए हैं. हमने बड़ी संख्या में नए मेडिकल कॉलेज, IIT, IIM या ITI जैसे कौशल विकास संस्थान खोले हैं. करोड़ों युवाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ट्रेनिंग दी गई है. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ने जमीनी स्तर पर युवा साथियों को बहुत शक्ति दी है. इस योजना के तहत अब तक करीब 1.5 करोड़ युवाओं की ट्रेनिंग हो चुकी है.
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के 17 माह बाद बड़ा खुलासा, सचिन का दावा- 2021 में ही रची गई थी साजिश
Advertisement