प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र के दौरे पर रहेंगे. विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर पीएम मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहने वाले हैं. वह 22 जून को मोदी के लिए एक राजनीतिक रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे. इस यात्रा के दौरान मोदी 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे.
Advertisement
Advertisement
विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 22 जून को वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे. उनके बीच उच्च स्तरीय बातचीत होगी. इस यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन 22 जून की शाम को प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में राजकीय रात्रिभोज का आयोजन करेंगे.
इन कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल
मंत्रालय ने दौरे के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 21 जून को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे. इसके अलावा वह 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे, उसके एक दिन बाद 23 जून को अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन उनके सम्मान में दोपहर के भोजन की मेजबानी करेंगे.
पीएम मोदी का कार्यक्रम
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र का दौरा करेंगे
2. प्रधानमंत्री मोदी 21 जून को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे
3. पीएम मोदी 22 जून को वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे
4. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन 22 जून की शाम को प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे
5. प्रधानमंत्री मोदी 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे
6. अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन 23 जून को प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में दोपहर के भोजन की मेजबानी करेंगे
7. पीएम मोदी वाशिंगटन में प्रमुख कंपनियों के सीईओ और अन्य हितधारकों के साथ बातचीत करेंगे
दिल्ली: केंद्र ने नेहरू मेमोरियल का नाम बदला, कांग्रेस बोली- मोदी सरकार की बौनी सोच का नतीजा
Advertisement