प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंडोनेशिया जाने का कार्यक्रम सामने आ गया है. वह गुरुवार 7 सितंबर को इंडोनेशिया के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जकार्ता, इंडोनेशिया की यात्रा करेंगे.
Advertisement
Advertisement
विदेश मंत्रालय के सचिव ने प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की जानकारी दी है. मंत्रालय ने कहा कि पीएम मोदी 7 सितंबर को होने वाले 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के लिए जकार्ता जाएंगे. जी20 शिखर सम्मेलन जल्द ही होने वाला है इसलिए यह एक छोटी यात्रा होगी. दरअसल, भारत के नेतृत्व में दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन होना है. शिखर सम्मेलन 9 सितंबर शनिवार और 10 सितंबर रविवार को आयोजित होने वाला है.
#WATCH पीएम मोदी 7 सितंबर को होने वाले 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के लिए जकार्ता जाएंगे… जी20 शिखर सम्मेलन जल्द ही होने वाला है इसलिए यह एक छोटी यात्रा होगी:सौरभ कुमार, सचिव (ईस्ट), विदेश मंत्रालय pic.twitter.com/iScNAwmLb0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल दूसरी बार इंडोनेशिया जाएंगे. इससे पहले उन्होंने नवंबर-2022 में बाली में जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था. बता दें कि भारत की मेजबानी में 9-10 सितंबर को दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन होने वाला है, उसके एक दिन पहले पीएम मोदी इंडोनेशिया का दौरा करेंगे.
आसियान में कुल 10 सदस्य देश हैं, जिनमें ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं. आसियान की स्थापना 8 अगस्त, 1967 को हुई थी.
G-20 के निमंत्रण पत्र में ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखने पर विवाद, आमने-सामने भाजपा और कांग्रेस
Advertisement