हरियाणा के नूंह में शोभायात्रा पर हमले के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है. व्यवस्था बनाए रखने के लिए नूंह में कर्फ्यू घोषित कर दिया गया है और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है. हिंसा के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और राजनीतिक दल की ओर से भी लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस बीच दिल्ली में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
Advertisement
Advertisement
हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के घोंडा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह पुलिस ने बैरिकेडिंग की है. वीएचपी ने हरियाणा के नूंह में हाल ही में हुई हिंसक झड़पों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है. हालात को देखते हुए पुलिस अलर्ट हो गई है और सभी जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बॉर्डर पर बैरिकेड्स लगाकर वाहनों की कड़ी चेकिंग की जा रही है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि दिल्ली की सुरक्षा और सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने की किसी भी कोशिश के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डीसीपी नॉर्थ ईस्ट, जॉय टिर्की का कहना है कि मौजपुर चौक और नॉर्थ ईस्ट जिले के अन्य इलाकों में स्थिति “सामान्य” है। https://t.co/g2hNNxgWw4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे
विरोध प्रदर्शन नोएडा के सेक्टर 25 में स्टेडियम के पास से शुरू हुआ और डीएम कार्यालय सेक्टर 27 तक पहुंचा. इस प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. प्रदर्शन के दौरान कई जगहों पर चक्काजाम की स्थिति पैदा हो गई. उधर जानकारी सामने आ रही है कि दिल्ली-फरीदाबाद रोड को बजरंग दल और VHP के कार्यकर्ताओं ने बंद करा दिया है. हरियाणा में बिगड़े हालात को देखते हुए दिल्ली में भी अलर्ट जारी किया गया है.
मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने आर्थिक तंगी के कारण की आत्महत्या, बॉलीवुड को बड़ा नुकसान
Advertisement