राजस्थान के जोधपुर में सामूहिक हत्याकांड की वारदात सामने आई है. यहां 6 महीने की बच्ची समेत एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर उन्हें जला दिया गया. जब पूरा परिवार सो रहा था तो आरोपियों ने उनकी हत्या कर दी. फिर शव को आंगन में खींचकर लाए और आग लगा दी. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह यादव मौके पर पहुंच गए हैं. घटना जोधपुर के ओसियां उपखंड के चेराई गांव की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Advertisement
Advertisement
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जली हुई स्थिति में एक मकान से चार शव मिले हैं. FSL की टीम द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया है. FIR दर्ज हो गई है, हम सभी पहलुओं को देखते हुए जांच कर रहे हैं. प्रथम दृष्टि से यह हत्या के बाद जलाने के प्रयास का मामला लग रहा है लेकिन यह जांच का विषय है.
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना जोधपुर के ओसियां उपखंड के चेराई गांव की है. बीती रात जब एक परिवार सो रहा था तो कुछ आरोपियों ने घर में घुसकर चार लोगों की हत्या कर दी. इसमें छह माह की एक बच्ची भी शामिल है. हत्या के बाद आरोपियों ने शवों को घसीटकर आंगन में ले जाकर जला दिया. सुबह लोगों ने इस जघन्य हत्याकांड की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
इस हत्याकांड को लेकर सियासत भी तेज हो गई है, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. हम रोज कह रहे हैं कि 4.5 साल में अपराधी बेखौफ हुए हैं, अपराध बढ़े हैं. सरकार केवल और केवल अपनी कुर्सी बचाने या वापस प्राप्त करने में मशगूल है. उसी के चलते राजस्थान में इस प्रकार के हालात बने हैं. मैंने ग्रामीण SP धर्मेंद्र यादव जी से बात की है उन्होंने आरोपियों को कठोरतम सजा दिलाने का आश्वासन दिया है.
INDIA का संयोजक नहीं बनाए जाने पर बिहार के सीएम नीतीश नाराज? भाजपा ने किया दावा
Advertisement