मुंबई: मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 46वीं एजीएम को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंन कहा कि Jio AirFiber 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी पर लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि Jio Fin इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री करेगी और इसके जरिए 142 करोड़ भारतीयों को फाइनेंशियल सर्विसेज दी जाएंगी.
Advertisement
Advertisement
रिलायंस की एजीएम
रिलायंस इंडस्ट्रीज भारतीय बाजार की सबसे बड़ी कंपनी है. इससे जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर, निवेशकों के आगमन, कंपनी से जुड़े अपडेट, नई डील या रिलायंस से जुड़ी कंपनियों की पार्टनरशिप की खबरों पर बाजार की पैनी नजर रहती है और शेयर बाजार भी एजीएम पर खास नजर रखता है. 46वीं वार्षिक सामान्य बैठक को संबोधित करते रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि नया भारत आत्मविश्वास से भरा है. यह भारत अजेय और अथक है. भारत एक अग्रणी राष्ट्र के रूप में उभरेगा. भारत की G20 की अध्यक्षता ऐतिहासिक है.
मुंबई में 46वीं वार्षिक सामान्य बैठक को संबोधित करते हुए ईशा अंबानी ने कहा कि हमने भारतीय उपभोक्ताओं को किफायती कीमतों पर विश्व स्तरीय उत्पाद उपलब्ध कराने के लक्ष्य के साथ पिछले साल की एजीएम में अपने एफएमसीजी व्यवसाय के लॉन्च की घोषणा की थी. इस व्यवसाय ने कई ब्रांड और रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से कई श्रेणियों में प्रवेश करके एक मजबूत शुरुआत की, हमारे एफएमसीजी व्यवसाय का एक प्रमुख स्तंभ सदियों पुराने ब्रांड के वादे को बरकरार रखते हुए आज के भारतीय उपभोक्ताओं के लिए भारतीय ब्रांड्स को समकालीन बनाना है. हमने कैंपा कोला और लोटस जैसे कई ब्रांड्स के साथ साझेदारी की है.
भावनगर में दर्दनाक हादसा, नदी में नहाने उतरे चार युवकों की मौत
Advertisement