दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की परेशानी बढ़ती जा रही है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 10 नवंबर तक बढ़ा दी है. 14 दिन की न्यायिक हिरासत पूरी होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था. सिंह को लंबी पूछताछ के बाद ED ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था.
Advertisement
Advertisement
साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया- संजय सिंह
सुनवाई के लिए अदालत में पेश होने से पहले आप सांसद ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. आम आदमी पार्टी नेता ने दावा किया है कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी की साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है.
चेक पर हस्ताक्षर करने की अनुमति
इस बीच, विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने संजय सिंह को अपने पारिवारिक खर्चों और संसद सदस्य के रूप में अपने काम के लिए कुछ चेक पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दी थी. न्यायाधीश ने संबंधित जेल अधिकारियों को उनके निजी डॉक्टर सहित संजय सिंह का उचित इलाज सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है. मामले की सुनवाई के दौरान जज ने कहा, “अदालत को आरोपी को व्यक्तिगत इलाज से इनकार करने का कोई कारण नहीं मिला… इसलिए, संबंधित जेल अधीक्षक को उसका उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है.
गौरतलब है कि सीबीआई ने दिल्ली के उपराज्यपाल की शिकायत पर दिल्ली आबकारी नीति को लेकर मामला दर्ज किया था. इस मामले में मनीष सिसोदिया समेत कुल 15 लोगों को नामजद किया गया था. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने 27 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद इसी मामले में ईडी की टीम ने संजय सिंह से 10 घंटे तक पूछताछ के बाद उनको भी गिरफ्तार कर लिया है. आप के दोनों नेता जेल की हवा खा रहे हैं, वहीं उनकी पार्टी ने भाजपा पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया है.
युद्ध में अमेरिका की एंट्री, इराकी एयरबेस पर हमले के बाद सीरिया में हवाई हमले
Advertisement