भूकंप से मची तबाही के बीच अफगानिस्तान की जमान मस्जिद में हुए बम विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं. जिस वक्त धमाका हुआ उस वक्त लोग मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे. बम धमाके के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
Advertisement
Advertisement
बताया जा रहा है कि ये एक आत्मघाती हमला था. जिसमें आतंकी ने मस्जिद में घुसकर खुद को उड़ा लिया. यह मस्जिद अफगानिस्तान के बगलान प्रांत की राजधानी में स्थित है और शिया समुदाय की मस्जिद मानी जाती है. आत्मघाती हमले के पीछे का इरादा शिया मुसलमानों को निशाना बनाना माना जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, धमाके से मस्जिद के आसपास के इलाकों को भी भारी नुकसान हुआ है. अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस्लामिक स्टेट का हाथ होने से इनकार भी नहीं किया जा रहा है. इससे पहले भी इस्लामिक स्टेट शिया मुसलमानों पर आतंकी हमले कर चुका है.
अफगानिस्तान में हालात इस वक्त बेहद नाजुक हैं. एक तरफ भूकंप से तबाही मची है तो दूसरी तरफ देश में आतंकी हमले जारी हैं.
मस्जिद विस्फोट के बाद वायरल हुए वीडियो में फर्श पर मलबा और सामान बिखरा हुआ देखा जा सकता है. इसके अलावा कफन से ढके शव भी नजर आ रहे हैं. तालिबान के सत्ता में आने के बाद से देश में शिया मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ गए हैं.
गौरतलब है कि शनिवार को आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 2500 तक पहुंच गई है और हजारों घर तबाह हो गए हैं.
वर्ल्ड कप 2023: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर गुजरात में अलर्ट, अहमदाबाद में 6000 पुलिसकर्मी तैनात
Advertisement