मुंबई: लगभग तीन साल पहले, बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर ने पूरी दुनिया को सदमे में डाल दिया था. उनके परिवार से लेकर उनके फैंस तक पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था, जिसकी भरपाई आज तक नहीं हो पाई है. सुशांत का यूं अचानक चले जाना उनके फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं था. हालांकि, उनकी मृत्यु कथित तौर पर आत्महत्या के कारण हुई थी. लेकिन, उनके फैंस को हमेशा यही लगता रहा कि सुशांत सिंह की हत्या हुई है. इस मामले में अभी तक कुछ भी साबित नहीं हुआ है. लेकिन हाल ही में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू ने नए सवाल खड़े कर दिए हैं.
Advertisement
Advertisement
मामला इतना गरमा गया कि इसे उचित जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंप दिया गया था. लेकिन इतना लंबा वक्त गुजरने के बाद भी अभी तक इस मामले में कोई खास प्रगति नहीं हुई है. अब एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत के मामले में सबूत जुटाए जा रहे हैं. जैसे ही सारे सबूत इकट्ठा हो जाएंगे, हम इस मामले की जांच फिर से शुरू कर देंगे.
इंटरव्यू में देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘पहले जो जानकारी थी वो सिर्फ अफवाहों पर आधारित थी, फिर कुछ लोगों ने दावा किया कि उनके पास इस मामले में पर्याप्त सबूत हैं. फिर इन लोगों से संपर्क किया गया और सबूत पुलिस को सौंपने के लिए कहा गया. फडणवीस ने यह भी कहा कि अधिकारी उपलब्ध कराए गए सबूतों की विश्वसनीयता की पुष्टि करने की प्रक्रिया में हैं और जांच अभी भी जारी है. मामले के नतीजे पर टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगी.
साजिश थी सुशांत सिंह राजपूत की मौत
इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत के वकील विकास सिंह ने ETimes से बातचीत में अभिनेता की मौत पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा कि उन्हें सुशांत की चोटों और घावों के बारे में कोई प्रत्यक्ष जानकारी नहीं है, जैसा कि पोस्टमॉर्टम स्टाफ ने कथित तौर पर दावा किया है. ‘मैं इस पर कमेंट नहीं कर सकता क्योंकि सुशांत की बहन ने मुझे इसके बारे में नहीं बताया था. लेकिन मैं इस बात पर अड़ा हूं कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत कोई साधारण आत्महत्या नहीं थी क्योंकि इसके पीछे एक साजिश थी, और केवल सीबीआई ही इस मामले को सुलझा सकती है.
बड़े फैसलों की तैयारी, पीएम मोदी के आवास पर देर रात तक चली अहम बैठक
Advertisement