18वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान की तलवार ब्रिटेन में नीलाम हो गई है. तलवार की नीलामी ने भारतीय वस्तु की नीलामी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस सप्ताह की इस्लामी और भारतीय कला बिक्री में यह 1.4 मिलियन पाउंड (GBP) में बिककर नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है.
Advertisement
Advertisement
1782 से 1799 तक शासन करने वाले टीपू सुल्तान की तलवार को ‘सुखला’ कहा जाता है – शक्ति का प्रतीक. तलवार स्टील की बनी है और उस पर सोने की शानदार नक्काशी भी की गई है. यह टीपू सुल्तान के निजी कक्ष में पाया गया था और हमले में उनके साहस और आचरण के लिए उनके उच्च सम्मान के प्रतीक के रूप में ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा जनरल डेविड बेयर्ड को भेंट किया गया था.
इस हमले में ‘मैसूर का शेर’ कहे जाने वाले टीपू सुल्तान की मौत हो गई थी. यह हमला मई 1799 में हुआ था. इस्लामिक और भारतीय कला और नीलामी के बोनहम्स के प्रमुख ओलिवर व्हाइट ने मंगलवार की बिक्री से पहले एक बयान में कहा कि यह शानदार तलवार टीपू सुल्तान के सभी हथियारों में सबसे अच्छा है जो अभी भी निजी हाथों में है.
Advertisement