रूस के प्राइवेट मिलिटरी कंपनी वैगनर के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन की मौत ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. वैगनर ग्रुप के लड़ाके पहले ही रूसी सेना को प्लेन क्रैश के लिए जिम्मेदार ठहराया है. चीफ प्रिगोझिन की मौत के बाद वैगनर कंपनी रूस की पुनित सरकार से नाराज है, इस बीच खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला है कि वैगनर के लड़ाके बदले की भावना से मास्को पर हमला करने की तैयारी कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
प्रिगोझिन ने इसी साल जून में रूस के राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूंका था. उसके बाद पुतिन ने सुलह कर लिया था. हालांकि अब प्रिगोझिन की रहस्यमय मौत के बाद उसकी सेना रूस से नाराज है. वैगनर ग्रुप के लड़ाके अब मॉस्को पर हमला कर बदला लेने की योजना बना रहे हैं. यह जानकारी मिलने के बाद रूस की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.
वैगनर ग्रुप पहले ही विमान हादसे के लिए रूसी सेना को जिम्मेदार ठहरा चुका है. इसी साल जून में वैगनर ग्रुप के प्रमुख प्रिगोझिन पुतिन की सत्ता को चुनौती देकर सुर्खियों में आ गए थे. उनकी निजी सेना मास्को से केवल दो किलोमीटर दूरी पर थी, और रास्ते में पड़ने वाले शहरों पर कब्ज़ा करने का दावा किया था. उसके बाद पुतिन और प्रिगोझिन के बीच बंद कमरे में समझौता हुआ और मामला शांत हो गया था.
वैगनर ग्रुप के विद्रोह के बाद पुतिन ने किया था बड़ा दावा
रूस में भाड़े के वैगनर लड़ाकों की बगावत के चलते गृह युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए थे, लेकिन समय रहते हालात पर काबू पा लिया गया था. उसके बाद रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने राष्ट्र को संबोधित किया और मुश्किल वक्त में एकजुटता दिखाने के लिए देश की जनता को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि रूस को ब्लैकमेल या आंतरिक अशांति का कोई भी प्रयास विफल हो जाएगा. पुतिन ने दावा किया कि पश्चिमी देश और यूक्रेन चाहते थे कि रूस में आंतरिक कलह छिड़ जाए.
राहुल गांधी पर जमकर बरसे मणिपुर सीएम, कहा- मानव जीवन पर नहीं होनी चाहिए राजनीति
Advertisement