वर्ल्ड कप-2023 में भारत ने लगातार चौथी जीत हासिल की है. पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप-2023 के 17वें मैच में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है. बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 41.3 ओवर में 3 विकेट पर 261 रन बनाकर बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल की. विराट कोहली ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया, वहीं ओपनिंग करने आए शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया. इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था.
Advertisement
Advertisement
कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 511 मैचों की 567 पारियों में 26,026 रन बनाए हैं. इस बीच कोहली ने 78 शतक और 134 अर्धशतक लगाए हैं. इसके साथ ही कोहली ने अपने करियर में 7 दोहरे शतक भी लगाए हैं. इस मैच के साथ कोहली ने 26,000 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 601 पारियों में 26,000 रन बनाए थे.
विराट कोहली का शतक
भारत के लिए विराट कोहली ने 97 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 103 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने 34 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 34 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 48 रन, शुभमन गिल ने 53 रन, जबकि श्रेयस अय्यर ने 19 रन बनाए. गेंदबाजी की बात करें तो, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जाडेजा ने 2-2 विकेट लिए हैं, जबकि शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लेने में कामयाब हुए थे.
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ बल्लेबाजी का फैसला किया था. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन अनफिट होने के कारण मैच नहीं खेल पाए, हालांकि उनकी जगह नजमुल हसन शान्तो ने टीम की कप्तानी की. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया था. कल के मैच को मिलाकर भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 41 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 32 और बांग्लादेश ने 8 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा था.
Advertisement