नई दिल्ली: वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube की नौ साल तक मुख्य कार्यकारी अधिकारी रही सुजैन वोजित्स्की के अपने पद से इस्तीफ़ा देने का ऐलान कर दिया है. उनकी जगह अब भारतीय-अमेरिकी नील मोहन यह जिम्मेदारी संभालेंगे. इससे पहले वह YouTube में चीफ प्रोडक्ट अधिकारी थे. वह लंबे समय से वह सुजैन वोजित्स्की के सहयोगी के रूप में काम कर रहे थे.
Advertisement
Advertisement
सुज़ैन वोजित्स्की पिछले 9 साल से YouTube की मुख्य कार्यकारी अधिकारी का जिम्मेदारी संभाल रहीं थीं. लेकिन अब उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा की है. सुज़ैन ने कहा कि वह अपने परिवार, अपने स्वास्थ्य और निजी परियोजनाओं पर ध्यान देंगी. 54 वर्षीय सुज़ैन वोजित्स्की 2014 में कंपनी की सीईओ बनी थीं. नील मोहन भारतीय मूल के सीईओ की सूची में शामिल हो गए हैं. इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिंचई का नाम इस लिस्ट में शामिल था.
कौन हैं नील मोहन?
भारतीय मूल के नील मोहन स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की है. 2008 में DoubleClick के अधिग्रहण के साथ नील Google से जुड़े थे. नील मोहन माइक्रोसॉफ्ट के साथ भी काम कर चुके हैं. नील मोहन स्टिच फिक्स, जीनोमिक्स और बायोटेक्नोलॉजी कंपनी 23andmy के बोर्ड का सदस्य जैसी अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं. 2015 में उन्हें YouTube में मुख्य उत्पाद अधिकारी नियुक्त किया गया था. जहां उन्होंने कई वर्षों तक सुज़ैन वोजित्स्की के सहयोगी के रूप में काम किया. नील ने YouTube में मुख्य उत्पाद अधिकारी के रूप में शॉर्ट्स, संगीत और सब्सक्रिप्शन पर ध्यान केंद्रित किया था. उन्होंने ही YouTube पर UX टीम भी बनाई थी.
अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के नील मोहन का जन्म कहां हुआ इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, उन्होंने 1996 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की जिसके बाद 2005 में उन्होंने MBA किया.
दुनियाभर में मंदी के साये के बीच गूगल इंडिया ने 454 कर्मचारियों की छंटनी: रिपोर्ट
Advertisement