चंडीगढ़: राजस्थान के जोधपुर में पिछले महीने हुए गैस सिलेंडर ब्लास्ट जैसा दर्दनाक हादसा अब हरियाणा के पानीपत जिले में हुआ है. पानीपत में गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान पति-पत्नी और उनके चार बच्चों के रूप में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में हरियाणा के पानीपत में राधा फैक्ट्री के पास एक घर में सिलेंडर फट गया, जिससे घर में आग लग गई. इस आग में घर के अंदर मौजूद 6 लोग जिंदा जल गए. आग इतनी तेजी से फैली कि घर के अंदर के लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका. हादसे की सूचना मिलते ही दमकल व पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया.
Advertisement
Advertisement
पानीपत में गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
पानीपत गैस सिलेंडर ब्लास्ट में जान गंवाने वालों में एक पति-पत्नी और उनके 4 बच्चे भी शामिल हैं. बच्चों में 2 लड़कियां और 2 लड़के शामिल हैं. परिवार पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर का रहने वाला था. परिवार किराए के मकान में रहता था.
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई, हादसे की जांच के लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड समेत तमाम टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. घटनास्थल पर राहत और बचाव की टीम पहुंची तो देखा कि सभी लोग जले हुए हैं. बताया जा रहा है कि यह हादसा गुरुवार सुबह गैस सिलेंडर जलाने के दौरान हुआ. जिसके बाद आग इतनी तेजी से फैली कि लोग घर से निकल नहीं पाए.
जोधपुर में 33 लोगों की हुई थी मौत
इससे पहले पिछले साल राजस्थान के जोधपुर में भी इसी तरह का गैस सिलेंडर कांड हुआ था. जोधपुर में एक शादी समारोह में गैस सिलेंडर फटने से 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे जबकि 33 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई थी.
उज्बेकिस्तान में बच्चों की मौत के बाद WHO की चेतावनी, ‘बच्चों को न दें इस भारतीय कंपनी की सिरप’
Advertisement