बिहार के बक्सर में जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन बुधवार को हिंसक हो गया. मामला बक्सर के चौसा का है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहन में आग लगा दी.
Advertisement
Advertisement
बक्सर पुलिस के मुताबिक, मंगलवार शाम करीब 600 ग्रामीणों ने राज्य सरकार के बिजली संयंत्र का घेराव किया. प्लांट की गाडिय़ों के अलावा प्रशासनिक गाडिय़ों में भी प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की बक्सर पुलिस का आरोप है कि हंगामे के कारण पावर प्लांट का काम रोकना पड़ा.
बक्सर के एसपी मनीष कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह भी करीब 1000 किसानों ने इकट्ठा होकर हंगामा किया था. पुलिस ने भी अपने बचाव में बल प्रयोग किया, लेकिन एसपी के मुताबिक ग्रामीणों को कोई नुकसान नहीं हुआ है, जबकि कल से आज तक ग्रामीणों के हंगामे में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं.
क्यों किया जा रहा है प्रदर्शन
दरअसल पूरा मामला बिहार सरकार द्वारा बक्सर के चौसा में बन रहे पावर प्लांट से जुड़ा है. पावर प्लांट के लिए करीब एक हजार किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है. उन्हें 2013 की सरकारी दर से मुआवजा दिया जा रहा है, लेकिन ग्रामीण अब नई दर से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
इसके लिए ग्रामीणों और प्रशासन के बीच कई बार बातचीत भी हो चुकी है, लेकिन कुछ समय के लिए ये बातचीत बंद कर दी गई थी. किसान नए मुआवजे को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे थे. मंगलवार को यही प्रदर्शन हिंसक हो गया और चोसा में जमकर हंगामा हुआ. बक्सर एसपी के मुताबिक अब स्थिति नियंत्रण में है.
बिहार में जाति गणना का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट; शुक्रवार को होगी सुनवाई
Advertisement