प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘इनवेस्ट कर्नाटक-2022’ का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया. इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में दुनिया के कोने-कोने से आए सभी साथियों का भारत में स्वागत है. आपका कर्नाटक के बेंगलुरु में स्वागत है. यह वो जगह है जहां परंपरा भी है और तकनीकी भी है. यह वो जगह हैं जहां हर तरफ प्राकृति और संस्कृति का अद्भुत संगम है.
Advertisement
Advertisement
निवेश कर्नाटक 2022 के उद्घाटन समारोह को वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि यह दौर अर्थव्यवस्था और अनिश्चितता का है, लेकिन तमाम देश एक बात को लेकर आश्वस्त हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था के आधार मज़बूत है. यह भले ही वैश्विक संकट का दौर है, लेकिन दुनियाभर के विशेषज्ञों, विश्लेषक और अर्थव्यवस्था के जानकार भारत को ब्राइट स्पॉट बता रहे हैं.
इसके अलावा पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि हमने निवेशकों को रेट टेप के जाल में उलझाने के बजाय रेड कार्पेट का माहौल बनाया है. हमने नए-नए उलझाऊ कानून बनाने के बजाय उन्हें युक्तिसंगत बनाया है. भारत के युवा बीते वर्षों में अपने यहां 100 से ज़्यादा यूनिकॉर्न बना चुके हैं. भारत में 8 साल में 80, 000 से ज़्यादा स्टार्टअप्स बने हैं. हमारा मकसद प्रोडक्टिविटी को बढ़ाना भी है और ह्यमन केपिटल को इंप्रूव करना भी है.
गुजरात में समान नागरिक संहिता समिति बनाने के फैसले पर भड़के ओवैसी, कहा-विफलताओं को छिपाने की कोशिश
Advertisement