2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए एक मंच पर एकजुट हुए 28 दलों के इंडिया गठबंधन में बड़ी दरार पड़ती नजर आ रही है. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर कांग्रेस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं, इससे पहले सपा और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर विवाद पैदा हो चुका है.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस को गठबंधन की चिंता नहीं है
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार I.N.D.I.A. महागठबंधन में कांग्रेस की मौजूदा भूमिका को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी को अब इसकी कोई चिंता नहीं है. फिलहाल कांग्रेस पांच राज्यों के चुनाव को लेकर ज्यादा चिंतित है. कांग्रेस चुनाव प्रचार में व्यस्त है. I.N.D.I.A गठबंधन और 2024 चुनाव के बारे में कोई चर्चा नहीं है. नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि हम सब मिलकर कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस को इसकी कोई चिंता नहीं है.
पटना में नीतीश कुमार पर बारिश
नीतीश कुमार ने ये बात पटना में बीजेपी हटाओ देश बचाओ रैली के दौरान कही. पटना के मिलर ग्राउंड के मंच से नीतीश कुमार ने कहा कि पांच राज्यों का चुनाव खत्म होने के बाद संभव है कि कांग्रेस का ध्यान गठबंधन की ओर जाएगा और फिर वह सभी दलों को गठबंधन में आमंत्रित करेगी, लेकिन फिलहाल कांग्रेस को चिंता नहीं है. कांग्रेस नेता सिर्फ पांच राज्यों के चुनाव में व्यस्त हैं.
इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा हिंदू-मुस्लिम में झंझट करने की कोशिश करते हैं लेकिन हिंदू-मुस्लिम में कोई झंझट नहीं है. ये लोग कुछ न कुछ करने की कोशिश करते हैं. 2007 से हमने काफी कंट्रोल किया है. कुछ असमाजिक तत्व होते हैं, केंद्र में शासन करने वाले उन लोगों को एकजुट करके तनाव पैदा करवाना चाहती है.
तेलंगाना में कांग्रेस नेताओं के घर समेत 10 जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी
Advertisement