रायपुर: नक्सल प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा. पहले चरण में 20 सीटों के लिए 7 नवंबर को वोटिंग होगी. बाकी 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी. देश के अन्य 4 राज्यों की तरह यहां भी चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होने हैं. इस विधानसभा चुनाव में दो प्रमुख पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं. राज्य को देश का सबसे गरीब राज्य माना जाता है, प्रति व्यक्ति आय के मामले में यह राज्य सबसे निचले पायदान पर है. बीजेपी ने इस बार राज्य में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है तो वहीं कांग्रेस सत्ता में वापसी की कोशिशों में जुट गई है.
Advertisement
Advertisement
हमारा संकल्प छत्तीसगढ़ को देश के टॉप राज्यों में लाने का है
इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के कांकेर में ‘विजय संकल्प’ रैली को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के समर्थन में जो आंधी चल रही है, उसकी एक झलक यहां कांकेर में भी दिख रही है. भाजपा का संकल्प-छत्तीसगढ़िया पहचान को सशक्त करने का है, हर गरीब, आदिवासी, पिछड़े के हितों की रक्षा करने का है, छत्तीसगढ़ को देश के टॉप राज्यों में लाने का है. छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए राज्य की जनता और भाजपा ने मिलकर काम किया है. जब तक कांग्रेस की सरकार रही, वे यहां भाजपा सरकार से दुश्मनी निकालते रहे. लेकिन हमने फिर भी राज्य के विकास के लिए काम किया है.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक विधायक या मुख्यमंत्री चुनने के लिए नहीं है, बल्कि यह आपका और आपके बच्चों का भविष्य तय करने का चुनाव है. आपने बीते 5 साल में कांग्रेस सरकार की नाकामी देखी है. इन 5 वर्षों में कांग्रेस के नेताओं की कोठियां, उनके बंगले, उनकी कारें, इन्हीं का विकास हुआ है. इन 5 वर्षों में कांग्रेस के नेताओं के बच्चों और उनेक रिश्तेदारों को ही फायदा हुआ. कांकेर के, बस्तर के गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी परिवारों को क्या मिला? छत्तीसगढ़ के लोगों को कांग्रेस ने टूटी-फूटी सड़कें दी हैं. कांग्रेस ने सरकारी दफ्तरों में घूसखोरी का नया रिकॉर्ड बनाया है.
मोदी का मतलब गारंटी पूरी
छत्तीसगढ़ के कांकेर में ‘विजय संकल्प’ रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि गरीब की चिंता भाजपा सरकार की प्राथमिकता है. हम आपके वर्तमान और भविष्य दोनों की चिंता करते हैं इसलिए बीते 9 वर्षों के दौरान केंद्र की भाजपा सरकार ने जो भी योजनाएं बनाई हैं, उनका लक्ष्य एक ही रहा है- गरीब का कल्याण, आदिवासी का कल्याण, मोदी की गारंटी यानि हर गारंटी पूरा करने की गारंटी. 9 साल पहले तक जो काम असंभव लगते थे, वो काम भी हमने पूरे किए हैं क्योंकि उनकी गारंटी मोदी ने दी थी. लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए आरक्षण भी मोदी ने ही पक्का किया है.
राशन कार्ड अनाज दुकानदारों की हड़ताल खत्म कराने की गुजरात सरकार की एक और कोशिश
Advertisement