दिल्ली: मानसून सत्र में मणिपुर मुद्दे को लेकर चल रही खींचतान के बीच मंगलवार को बीजेपी की संसदीय दल की बैठक हुई. इस बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, सिर्फ इंडिया नाम रख लेने से काम नहीं चलेगा. ईस्ट इंडिया कंपनी के नाम में भी इंडिया और इंडियन मुजाहिदीन के नाम में भी इंडिया है.
Advertisement
Advertisement
पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि विपक्ष बिखरा हुआ और हताश लग रहा है. विपक्ष के रवैये से तो यही लगता है कि वे लंबे समय से सत्ता में आना चाहते हैं और कोशिश कर रहे हैं. मानसून सत्र में संसदीय दल की यह पहली बैठक थी. यह बैठक संसद पुस्तकालय भवन में आयोजित की गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और तमाम केंद्रीय मंत्री इसमें मौजूद थे.
पीएम के बयान के बाद भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया
पीएम मोदी के इस बयान के बाद भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विपक्ष मान चुके हैं कि उन्हें सत्ता में नहीं आना है. पीएम ने एक टिप्पणी की है कि इंडियन नेशनल कांग्रेस अंग्रेज ने बनाया था. ईस्ट इंडिया कंपनी भी अंग्रेजों ने बनाया था. आज कल लोग इंडियन मुजाहिद्दीन भी नाम रखते हैं, इंडियन पीपुल्स फ्रंट भी नाम रखते हैं.
वहीं एक अन्य भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने इस मामले को लेकर कहा कि 1885 में कांग्रेस का गठन हुआ तो अंग्रेजों ने किया था. हमने पीपुल्स फ्रंट को बैन किया वो भी खुद को इंडिया कहते हैं. आज के समय में इंडिया का नाम जोड़ने का जो फैशन है वह अर्बन-नक्सलवाद से संबंधित है वे खुद को वैध करने के लिए इंडिया नाम जोड़ देते हैं और यह सभी अर्बन नक्सलवादी हैं.
भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विपक्ष के व्यवहार पर प्रधानमंत्री ने टिप्पणी करते हुए कहा कि उनके व्यवहार से दिखाई पड़ता है कि उन्होंने आने वाले कई सालों तक विपक्ष में रहने का निर्णय लिया है.
मणिपुर के मुद्दे पर विपक्ष लोकसभा में केंद्र के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बना रहा योजना: सूत्र
Advertisement