इस्लामाबाद: आर्थिक संकट के बीच पाकिस्तान पर एक और मुसीबत आ पड़ी है. नेशनल ग्रिड सिस्टम की फ्रीक्वेंसी कम होने की वजह से पाकिस्तान के एक बड़े हिस्से में बिजली गुल हो गई है. क्वेटा, लाहौर, कराची समेत देश के ज्यादातर इलाकों में बिजली काट दी गई है. प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, बिजली मंत्रालय ने कहा कि सुबह 7 बजकर 34 मिनट पर नेशनल ग्रिड की सिस्टम फ्रीक्वेंसी डाउन हो गई, जिससे बिजली व्यवस्था ठप हो गई. इसे फिर से बहाल करने में 6 से 7 घंटे तक का समय लग सकता है.
Advertisement
Advertisement
संसद में शॉर्ट सर्किट, तीन दिन के लिए काम ठप
पाकिस्तान के संसद भवन में शॉर्ट सर्किट के कारण नेशनल असेंबली कार्यालय और सीनेट सचिवालय को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. स्थिति को देखते हुए सीनेट के अध्यक्ष और नेशनल असेंबली के अध्यक्ष ने अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने और एहतियाती कदम उठाने को कहा है. साथ ही सीनेट के अध्यक्ष ने 23 जनवरी 2023 को शाम चार बजे से 26 जनवरी 2023 को रात 11 बजे तक होने वाली सभी बैठकों को रद्द कर दिया है.
इस्लामाबाद इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी यानी इस्को के मुताबिक 117 ग्रिड स्टेशनों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है. बिजली आपूर्ति कंपनी ने ट्वीट कर कहा कि रीजन कंट्रोल सेंटर की ओर से अभी कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है. इस्को प्रबंधन संबंधित अधिकारियों के लगातार संपर्क में है.
Advertisement