इजरायल में पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ हजारों लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा अपने रक्षा मंत्री को मंत्रिमंडल से बाहर करने के बाद उनके खिलाफ व्यापाक प्रदर्शन किए जा रहे हैं.
योवांग गैलेंट ने न्यायिक प्रणाली से संबंधित परिवर्तनों का विरोध किया. इजराइल में पिछले कुछ समय से इन बदलावों का विरोध हो रहा है. यरूशलम में पुलिस और सेना ने नेतन्याहू के आवास के पास प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
अगर कानून में ये बदलाव लागू हो जाते हैं तो इससे जजों की नियुक्ति का पूरा अधिकार सरकार को ट्रांसफर हो जाएगा.
न्यायिक प्रणाली में प्रस्तावित सुधारों के कार्यान्वयन से इज़राइल की संसद के लिए देश की सर्वोच्च अदालत के आदेशों को पलटना आसान हो जाएगा. आलोचकों का कहना है कि प्रस्तावित बदलाव न्यायिक प्रणाली की स्वतंत्रता को कम करेंगे और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देंगे.
महंगाई का नया झटका देने को तैयार मोदी सरकार, 1 अप्रैल बढ़ जाएंगे CNG-PNG गैस के दाम
Advertisement