सतलुज-यमुना लिंक नहर के निर्माण को लेकर हरियाणा और पंजाब सरकार के बीच लगातार कोशिशों के बाद भी सहमति नहीं बन पा रही है. आज एक बार फिर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री इस मामले को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मध्यस्थता में बैठक हुई. लेकिन यह बैठक भी पहले की बैठकों की तरह बेनतीजा साबित हुई है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच इस मामले को लेकर बैठक CM के बीच यह मध्यस्थता मीटिंग केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में हुई।
Advertisement
Advertisement
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सतलुज-यमुना लिंक नहर को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ श्रम शक्ति भवन में बैठक की, बैठक के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि SYL मुद्दे में हम अभी तक निष्कर्ष पर नहीं बढ़ पाए हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री का कहना है कि उनके पास पानी नहीं है, पहले पानी का बंटवारा हो, पानी के बंटवारे का काम ट्रिब्यूनल का है, उसके फैसले के अनुसार बांट लेंगे. पहला विषय है कि SYL बननी चाहिए.
वहीं सतलुज-यमुना लिंक नहर मामले को लेकर होने वाली बैठक के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज SYL पर बात हुई थी. हम अपना सतलुज बचाना चाहते हैं. हमारे पास पानी नहीं है. सतलुत नदी नहीं नाला बन गई है. इसे SYL नहीं YSL बना देना चाहिए और यमुना से सतलुज को पानी देना चाहिए. हम चाहते हैं हरियाणा को पानी मिले लेकिन वे गंगा या यमुना से ले लें.
नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी, भारत को वैश्विक केंद्र बनाने पर जोर
Advertisement