नई दिल्ली: भारतीय रुपया अब तक के अपने रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है. डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया गिरकर 82.33 के स्तर पर आ गया है. गुरुवार को कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर इंडेक्स के दम पर रुपया 55 पैसे गिरकर 82.17 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया था. डॉलर के मुकाबले पहली बार भारतीय मुद्रा 82 प्रति डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुई. तेल आयातकों की मजबूत डॉलर की मांग और ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका से भी स्थानीय मुद्रा पर असर पड़ा है.
Advertisement
Advertisement
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में गुरुवार को रुपया बढ़त के साथ 81.52 के स्तर पर खुला, लेकिन डॉलर में रुपये पर जोरदार दबाव देखने को मिला. कारोबार के दौरान रुपया भी 81.51 के उच्च और 82.17 के निचले स्तर को छू गया. अंत में रुपया पिछले कारोबारी सत्र से 55 पैसे नीचे डॉलर के मुकाबले 82.17 पर बंद हुआ.
मंगलवार को रुपया 81.62 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, जबकि बुधवार को दशहरे के मौके पर बाजार बंद रहा.
अहमदाबाद: मणिनगर के पास वंदे भारत एक्सप्रेस आवारा मवेशी से टकराई, ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त
Advertisement