पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का पार्थिव शरीर भोपाल हवाई अड्डे पर पहुंचा. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह हवाई अड्डे पर मौजूद रहे. उनके पार्थिव शरीर को भोपाल एयरपोर्ट से उनके पैतृक गांव नर्मदापुरम ले जाया गया. गांव में अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है. कल जनता दल यूनाइटेड के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. उन्होंने गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली में रखा गया था.
Advertisement
Advertisement
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इमरजेंसी के समय उन्होंने इस्तीफा ये कह के दिया था कि जनता ने हमे 5 साल के लिए चुना था 6 साल के लिए नहीं. मैं उन्हें राज्य वासियों की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं. भगवान दिवंगत आत्मा को शांति दे. उनके परिजनों, अनुयायियों को ये गहन दुख सहन करने की शक्ति दे.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति की दिशा बदली थी. मंडल कमीशन लागू करवाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी. पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए उन्होंने अपना जीवन लगा दिया था. वे गलत का विरोध करते थे उन्होंने नैतिकता की राजनीति की.
CM भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद में मनाया उत्तरायण, दरियापुर में कार्यकर्ताओं संग उड़ाई पतंग
Advertisement