श्रद्धा हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि रोहिणी की एफएसएल लैब में आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू हो गया है. यह टेस्ट कल होना था लेकिन आरोपी की खराब स्वास्थ्य के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. फोरेंसिक विशेषज्ञों के अनुसार पॉलीग्राफ एक ऐसी मशीन है जिसका इस्तेमाल झूठ का पता लगाने के लिए किया जाता है. यह विशेष रूप से तब उपयोग किया जाता है जब किसी अपराध का पता लगाया जाता है. हालांकि, इसे सबूत के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. आफताब को लेकर दिल्ली पुलिस एफएसएल पहुंच गई है. आफताब को मनोवैज्ञानिक वार्ड में ले जाया गया हैं.
Advertisement
Advertisement
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने श्रद्धा हत्याकांड को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं. स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर पूछा कि श्रद्धा की शिकायत पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? उन्होंने कहा कि जब तक इस देश का सिस्टम खोखला रहेगा, लड़कियां ऐसे ही मरती रहेंगी.
कोर्ट ने बढ़ाई आफताब की रिमांड
दिल्ली पुलिस आफताब पूनावाला से पूछताछ के अलावा अलग-अलग तरीकों से जांच कर रही है. दिल्ली पुलिस ने अदालत से आफताब की रिमांड बढ़ाने का अनुरोध किया था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की मांग पर कोर्ट ने आफताब की रिमांड चार दिन के लिए बढ़ा दी है. पुलिस अब इस मामले में एक बार फिर जंगल में तलाशी अभियान चलाएगी जहां आफताब ने शरीर के अंग फेंके थे.
दिल्ली पुलिस आफताब से सारी जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है. आफताब से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बताया कि श्रद्धा के शव के टुकड़े-टुकड़े कर जंगल में फेंक दिया गया था. अब दिल्ली पुलिस उस जंगल में फिर से जांच कर रही है. इस बीच दिल्ली पुलिस को कुछ खोपड़ियां मिली हैं लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये खोपड़ियां और हड्डियां श्रद्धा की हैं.
#बैठकपुराण साबरमती: मोदी को मुख्यमंत्री बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली सीट किसको फायदा देगी?
Advertisement