पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और उनकी पत्नी चरण कौर बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए पंजाब विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. बलकौर सिंह ने बेटे के कातिलों को न पकड़ने जाने पर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि हत्याकांड में शामिल कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन इस मास्टरमाइंड अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. उनका यह एक्शन उनके बेटे की पहली बरसी से पहले लिया गया है. उनका कहना है कि जब तक यह सत्र चलेगा, उनका धरना जारी रहेगा.
Advertisement
Advertisement
दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले 10 महीनों में मैं कई बार पुलिस और प्रशासन के पास गया. मुझे आश्वासन दिया गया था. लेकिन यहां जो हो रहा है वह मेरे बच्चे की हत्या को ढकने के लिए किया जा रहा है. मेरे बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से कुछ नहीं किया जा रहा है. इसलिए मुझे विधानसभा आना पड़ा है.
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने आगे कहा कि सीबीआई को मामले की जांच करनी चाहिए… ये गैंगस्टर कौन है (मामले में गिरफ्तार), ये सिर्फ गुर्गे हैं. उन्होंने पैसे लिए और उसे गोली मार दी. मास्टरमाइंड, जिसने मेरे बेटे को निशाना बनाया, गोल्डी बरार के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है?
गौरतलब है कि इससे पहले सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को मनसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मूसेवाला पंजाब के जाने-माने गायक थे और उन्होंने पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, उनकी सुरक्षा कम कर दी गई थी जिसके बाद उनको गोलियों से भून दिया गया था. इस मामले को लेकर विपक्ष ने पंजाब की भगवंत मान सरकार पर जमकर निशाना साधा था. हत्याकांड में शामिल आरोपी घटना के बाद विदेश फरार हो गए थे.
बिहार के श्रमिकों पर तमिलनाडु में हमला, राज्यपाल से मिले चिराग, कहा- पुलिस दर्ज नहीं कर रही FIR
Advertisement