नई दिल्ली: वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई है. घटना बिहार के कटिहार जिले के बलरामपुर की है. ट्रेन संख्या 22302 पर शनिवार को पथराव किया गया. इस घटना में कोच नंबर सी-6 के शीशे टूट गए. हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
Advertisement
Advertisement
कटिहार में पथराव
कटिहार के आरपीएफ ने मीडिया को बताया कि 22302 डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस की एस्कॉर्ट पार्टी ने बताया कि कोच 6 में बर्थ संख्या 70 पर यात्रा करने वाले एक यात्री ने पथराव की जानकारी दी थी. यह स्थान बिहार के कटिहार जिले के बलरामपुर के अंतर्गत आता है. पथराव से कोच सी-6 की एक खिड़की टूट गई.
कटिहार जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय अधिकारियों ने इसकी सूचना दी. रेलवे सुरक्षा बल ने घटनास्थल पर एक जांच दल भेजा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हमले से पहले क्या हुआ था.
3 जनवरी को भी हुई थी घटना
इस तरह की पहली घटना 3 जनवरी को बिहार के किशनगंज जिले में सामने आई थी. जिसमें वंदे भारत ट्रेन पर बाहर से पथराव किया गया. टीएमसी ने कहा कि नियमित ट्रेनों का नाम वंदे भारत रखा जा रहा है और यात्रियों से अधिक किराया वसूला जा रहा है, जिससे राज्य के लोग नाराज हैं, जिसके कारण लोग अत्याधुनिक नई ट्रेन पर पथराव कर जवाब दे रहे हैं. इतना ही नहीं टीएमसी ने घटना को लेकर बिहार की सरकार को जिम्मेदार ठहराया था.
गुजरात BJP विधायक गजेंद्र सिंह परमार के खिलाफ नाबालिग से छेड़खानी का मामला दर्ज
Advertisement