एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरा सुपर फोर मैच रविवार को कोलंबो में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर एक अहम खबर आ रही है, भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है. अगर यह मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो मैच अगले दिन रिजर्व डे पर खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया पिछला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.
Advertisement
Advertisement
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एशिया कप 2023 के सुपर फोर में सिर्फ एक मैच के लिए ही रिजर्व डे रखा गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच पिछला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था. इसके चलते सुपर फोर मुकाबले में रिजर्व डे रखा गया है. सुपर फोर के अन्य मैचों में रिजर्व डे नहीं रखा गया है. भारत-पाकिस्तान मैच रविवार 10 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा. इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. अगर मौसम साफ रहा तो मैच आसानी से खेला जा सकेगा. अगर कुछ देर के लिए बारिश होती है तो ओवर कमकर मैच कराया जाएगा. लेकिन अगर भारी बारिश होती है और मैच रद्द कर दिया जाता है, तो मैच रिजर्व डे पर खेला जाएगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच अगला मैच 10 सितंबर को कोलंबो में मैच खेला जाना है. हालांकि, बारिश के कारण पिच और मैदान की तैयारी पर काफी प्रभाव पड़ा है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से ग्राउंड स्टाफ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं. इसके चलते इस मैच पर फिलहाल संकट के बादल मंडरा रहा था. लेकिन अब रिजर्व डे पर मैच कराने का ऐलान कर क्रिकेट प्रेमियों को बड़ी राहत दी गई है.
एशिया कप 2023 में भारतीय टीम सुपर फोर में तीन मैच खेलेगी, पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ होगा. इसके बाद दूसरा मैच 12 तारीख को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला जाएगा. इसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा मैच 15 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा. यह मैच भी कोलंबो में ही खेला जाएगा.
इंडिया बनाम भारत विवाद पर जमकर बरसे उमर अब्दुल्ला, मोदी सरकार को दी चुनौती
Advertisement