रूस की राजधानी मॉस्को में आज विक्ट्री डे परेड का आयोजन किया गया है. राष्ट्रपति पुतिन ने इस मौके पर देशवासियों को संबोधित किया. इस बीच, पुतिन ने कहा कि सभ्यता परिवर्तन के कगार पर है. रूस के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया गया है, लेकिन हम अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. पुतिन ने कहा कि हमारे लिए देश से बढ़कर कुछ नहीं है.
Advertisement
Advertisement
पुतिन ने विजय दिवस परेड के दौरान अपने भाषण में कहा कि यूक्रेन पश्चिम का गुलाम बन गया है लेकिन हम जानते हैं कि हमें क्या करना है. हम वर्चस्व की किसी विचारधारा को स्वीकार नहीं करते. इस मौके पर पुतिन ने यूक्रेन की तुलना नाजियों से की और कहा कि रूसी मातृभूमि के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया गया है. पुतिन पहले भी यूक्रेन की तुलना नाजियों से कर चुके हैं. यह युद्ध मातृभूमि के भाग्य का फैसला करेगा.
आपको बता दें कि रूस में हर साल 9 मई को विक्ट्री डे परेड का आयोजन किया जाता है. इस परेड के जरिए रूस दुनिया को अपनी ताकत दिखाता है और परेड में आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया जाता है.
पुतिन को मारने के लिए यूक्रेन ने भेजे थे दो ड्रोन: रूस
गौरतलब है कि फरवरी में रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को एक साल पूरा हो चुका है. बीते दिनों रूस ने दावा किया था कि यूक्रेन ने दो ड्रोन पुतिन की हत्या के लिए भेजे थे. ये कोई साधारण ड्रोन नहीं बल्कि लड़ाकू ड्रोन थे. लड़ाकू ड्रोन खतरनाक मिसाइलों या अन्य विस्फोटक उपकरणों से लैस होते हैं. यह ऐसे ब्लेड से लैस थे, जो आसानी से टारगेट को नेस्तनाबूद कर सकते थे. रूस ने अभी तक सिर्फ इतना ही कहा है कि ड्रोन को मार गिराया गया है और इसका जिम्मेदार यूक्रेन है.
ममता सरकार ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर लगाया बैन, निर्माता ने सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा
Advertisement