मुंबई: महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले के तहत कई अभिनेता और गायक पहले ही जांच एजेंसियों के रडार पर आ चुके हैं. इस मामले में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की मुश्किलें बढ़ गई है. इसी मामले में ईडी ने उनको समन जारी कर तलब किया है. ऑनलाइन गेमिंग सट्टेबाजी मामले में पूछताछ के लिए उनको आगामी छह अक्टूबर को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.
Advertisement
Advertisement
रणबीर के अलावा कई सेलेब्स का नाम शामिल
इस केस में सिर्फ रणबीर का नाम ही नहीं बल्कि 15-20 अन्य सेलेब्स भी इस लिस्ट में हैं, जो ईडी की रडार पर हैं. इस लिस्ट में आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कड़, भारती सिंह, अली अवराम, सनी लियोन, भाग्यश्री, पलकित सम्राट, कीर्ति खरबंदा, नुसरत भरूचा और कृष्णा अभिषेक का नाम भी शामिल है.
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि महादेव गेमिंग-बेटिंग एक ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म है. इस ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर ने फरवरी में संयुक्त अमीरात में शादी की थी. शादी पर 200 करोड़ से ज्यादा खर्च किए गए थे. इस भव्य शादी का वीडियो भारतीय एजेंसियों के हाथ लगा था. शादी में परफॉर्म करने के लिए जितने भी सेलेब्स को बुलाया गया था अब वह सभी जांच एजेंसी की रडार पर आ गए हैं. यूएई में ऐप प्रमोटर की शादी और सक्सेस पार्टी में शामिल हुए अभिनेताओं और गायकों की भी ईडी जांच कर रही है.
कुछ दिन पहले ईडी ने मुंबई, भोपाल, कोलकाता समेत उन हवाला ऑपरेटरों पर छापेमारी की थी, जिन्होंने इवेंट के लिए पैसे मुंबई की एक इवेंट फर्म को भेजे थे. गायिका नेहा कक्कड़, सुखविंदर सिंह, भारती सिंह और भाग्यश्री को यहां से प्रस्तुति देने के लिए भुगतान किया गया था.
मोदी कैबिनेट ने उज्जवला लाभार्थियों को दिया बड़ा तोहफा, अब 600 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर
Advertisement