मुंबई: अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस ने दी है. पुलिस के मुताबिक एक कॉलर ने पुलिस कंट्रोल को फोन कर कहा कि वह 30 तारीख को सलमान खान को जान से मार देगा. फोन करने वाले ने अपनी पहचान राजस्थान के जोधपुर निवासी रॉकी भाई के रूप में बताई है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.
Advertisement
Advertisement
इससे पहले भी मिल चुकी है धमकी
इससे पहले 18 मार्च को सलमान के मैनेजर प्रशांत गुंजालकर को एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया था, जिसमें सलमान खान से ‘बात’ करने की मांग की गई थी. यह मेल रोहित गर्ग के नाम से मिला है. ई-मेल में लिखा था, ‘गोल्डी बराड आपके बॉस यानी सलमान खान से बात करना चाहता है. उसने इंटरव्यू देखा होगा, अगर आपने नहीं देखा है, तो उसे देखने के लिए कहो. अगर आपको यह मामला खत्म करना हो तो बात कर लेना, आमने-सामने करनी है तो वह भी कहो. मैंने आपको समय रहते सूचित कर दिया है.
ईमेल मिलने के बाद सलमान खान के मैनेजर ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. मामले की गंभीरता और सलमान खान की सुरक्षा को देखते हुए बांद्रा पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड और रोहित बराड के खिलाफ आईपीसी की धारा 506(2), 120(बी), 34 के तहत मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा- सलमान खान को माफी मांगनी चाहिए
यह पहली बार नहीं है जब सलमान को इस तरह की धमकी मिली हो, हाल ही में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अभिनेता को जेल से धमकी दी थी. एक चैनल को दिए इंटरव्यू में लॉरेंस ने सलमान से 1998 के काले हिरण के मामले के लिए माफी मांगने को कहा था, नहीं तो अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. बिश्नोई की मांग है कि सलमान उसके समुदाय से माफी मांगे. गैंगस्टर ने कहा-काले हिरण के शिकार के मामले को लेकर वह बचपन से ही सलमान से नाराज है.
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5676 नए केस दर्ज, एक्टिव मामला 37 हजार के पार
Advertisement